कोरोना का संक्रमण कम होने के साथ ही अब हमीदिया अस्पताल में नॉन कोविड मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। यही वजह है कि पिछले 4 दिनों से यहां के 94% से ज्यादा बेड (850 में से 800 बेड) फुल हो गए हैं। यही नहीं, हमीदिया की रोज की ओपीडी 150-200 से बढ़कर 1200 के पार पहुंच गई है।
आने वाले दिनों में यहां मरीजों की संख्या में और इजाफा हाेने का अनुमान है। ऐसे में बेड बढ़ाने की तैयारी भी कर ली गई है। यह स्थित लगभग 16 महीने बाद बनी है। अब यहां सिर्फ 2 कोरोना मरीज ही भर्ती हैं। सर्जरी, मेडिसिन और कार्डियिक डिपार्टमेंट में बेड उपलब्ध नहीं हैं। कार्डियक डिपाटमेंट को ब्लैक फंगस के मरीजों को दिया गया है। ऐसे में इन विभागों के लिए जल्द ही बेड बढ़ाने की तैयारी है।
मरीज बढ़ने की वजह
हमीदिया मैनेजमेंट का कहना है कि कोरोना के डर से लोग पहले अस्पताल नहीं आ रहे थे। अब संक्रमण कम होने से डर कम हुआ है, यही वजह है कि मरीज अब अस्पताल आने लगे हैं।
Comments
Post a Comment