भोपाल में 14 जुलाई तक लगेंगे बिजली निराकरण शिविर:बिल अधिक आ रहे या फिर बिजली से जुड़ी कोई और समस्या हो तो यहां करें शिकायत
बिजली कंपनी भोपाल शहर के उपभोक्ताओं के लिए 12 से 14 जुलाई तक शिविर लगा रही है। इसमें बिजली के बिलों में गड़बडी या अन्य किसी समस्या की शिकायत की जा सकेगी।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने बताया कि कंपनी कार्यक्षेत्र में वितरण केंद्र स्तर पर आयोजित शिकायत निवारण शिविरों के माध्यम से उपभोक्ताओं की शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जाएगा।
यहां शिविर का आयोजन
- 12 जुलाई को शहर संभाग पश्चिम अंतर्गत शक्ति नगर, कटारा हिल्स जोन, शहर संभाग उत्तर अंतर्गत इंद्रविहार, बैरागढ़, सुल्तानिया व छोला में।
- 13 जुलाई को शहर संभाग दक्षिण अंतर्गत कोटरा, भदभदा व जहांगीराबाद में।
- 14 जुलाई को शहर संभाग पूर्व अंतर्गत आनंद नगर, भानपुर एवं चांदबड़ में शिवर लगेंगे।
Comments
Post a Comment