तेल कंपनियों ने सोमवार को 100 दिन के अंतराल के बाद डीजल के दाम 17 पैसे कम किए हैं। राजधानी में डीजल 98.56 रु. प्रति लीटर बिका, जबकि पेट्रोल के दाम 29 पैसे बढ़कर 109.59 रु./ लीटर पर पहुंच गए। 3 मई के बाद 70 दिनों में पेट्रोल 36 बार और डीजल 32 बार महंगा हो चुका है।
3 मई को पेट्रोल 98.39 रु./ ली. और डीजल 88.96 रु./ ली. था। पेट्राेल-डीजल के बढ़ते दामों से कोरोना से चरमराती राज्य सरकार की अर्थव्यवस्था को बड़ा संबल मिल रहा है, क्योंकि बढ़ते दामों के साथ सरकार की कमाई में भी इजाफा हो रहा है।
Comments
Post a Comment