सागर जिले में सुनार नदी में अचानक आई बाढ़

 सागर, गढाकोटा के पास सुनार नदी में गुरुवार सुबह के समय अचानक बाढ़ आने की वजह से तीन बच्चे बीच में एक चट्टान पर ही फंस गए। बच्चों के बाढ़ में फंसे होने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे। नदी में तेज बहाव होने के कारण बचाव कार्य में मुश्किल आ रही है। खबर लगते ही गढ़ाकोटा पुलिस भी मौके पर पहुंची है। जानकारी के मुताबिक नदी में अचानक बाढ़ आई है। गढ़ाकोटा से करीब तीन किमी दूर रनगुंवा गांव में कृषि उपज मंडी के पीछे यह तीनों बच्चे नदी में नहाने के लिए आए थे। रनगुंवा गांव निवासी यह बच्चे जब नदी में नहा रहे थे, तभी अचानक बाढ़ आ गई। इस दौरान ये जरुवा बब्बा के पास एक चट्टान पर फंस गए। बच्चों को निकालने का प्रयास जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोन बांध से पानी छोड़े जाने पर सुनार नदी में बहाव तेज होता है, लेकिन जिस तरह से मटमैला पानी नदी में आया है, उससे बीते रात तेज बारिश से आई बाढ़ माना


जा रहा है।

Comments