हैल्दी लाइफ के लिए:85 साल के धर्मेन्द्र ने योगा के साथ शुरू किया वॉटर एरोबिक्स, साबित किया उनके लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है
बॉलीवुड के ही मैन धर्मेन्द्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वे स्विमिंग पूल में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने बताया कि वे योगा और हल्के व्यायाम के साथ वॉटर एरोबिक्स शुरू कर चुके हैं। यह स्विमिंग पूल पिछले साल दिसंबर में उनके लोनावला वाले फार्म हाउस पर लगाया गया था।
फैन्स ने की फिटनेस की तारीफ
धर्मेन्द्र के इस वीडियो पर फैन्स ने भी अपनी राय रखी। एक यूजर ने लिखा- वॉटर एरोबिक फिट रहने का सबसे आसान रास्ता है। और स्विमिंग के दौरान यह सबसे तेज आराम देता है। हम बहुत खुश हैं, आपके चेहरे की खुशी देखकर। एक अन्य यूजर ने लिखा- बॉलीवुड का रीयल ही मैन। एक अन्य ने लिखा- धरम सर, आज समझ में आया कि आप को "ही-मैन" क्यों कहा जाता है।
Comments
Post a Comment