भोपाल का वार्ड 52 भी अनलॉक:बावड़ियां कला, रोहित नगर, विद्या नगर में अब अन्य वार्डों की तरह दुकानें खुल सकेंगी, 70 से अधिक केस होने से 1 जून से था प्रतिबंध

 

फाइल फोटो- भोपाल का वार्ड-52 भी मंगलवार से अनलॉक हो गया - Dainik Bhaskar
फाइल फोटो- भोपाल का वार्ड-52 भी मंगलवार से अनलॉक हो गया

राजधानी का वार्ड 52 अब ऑरेंज जोन से यलो जोन में आ गया है। अब यहां भी दूसरे वार्डों की तरह दुकानें खोलने समेत अन्य गतिविधियों को छूट मिलेगी। इस संबंध में सोमवार को जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए। यह आदेश मंगलवार से प्रभावी होगा।

कोरोना फैलने से रोकने और लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए भोपाल के सभी क्षेत्रों में लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके लिए शहर को अलग-अलग जोन में बांट कर संक्रमण का फैलाव रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं।

सभी वार्डों में साप्ताहिक औसत के आधार पर डार्क ग्रीन, ग्रीन, येलो, ऑरेंज व रेड जोन में बांटा गया था। इसमें रेड व ऑरेंज जोन में आने वाले वार्डों को कंटेनमेंट एरिया बनाकर प्रतिबंध से मुक्त गतिविधियों को प्रतिबंधित किया गया था। इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 52 में कोरोना पॉजिटिव केस 70 से अधिक आने से इस वार्ड में 1 जून से 07 जून तक प्रतिबंध लगाए गए थे।

इस सप्ताह वार्ड 52 ऑरेंज जोन से बाहर होकर यलो जोन में आ गया है। यानी यहां 70 से कम केस आए हैं। अत: शहर के अन्य क्षेत्रों की तरह ही वार्ड में आने वाले बावड़ियां कलां, रोहित नगर फेज-1, रोहित नगर फेज-2, विद्या नगर, मिसरोद गांव समेत अन्य इलाकों में 31 मई के जिला प्रशासन के आदेश की शर्तों के अनुसार दुकानें खोलने के आदेश जारी किए गए हैं। यह आदेश मंगलवार से प्रभावशील होंगे।


Comments