कोरोना संक्रमण के मद्देनजर नवरात्रि पर्व पर सीहोर जिले के सलकपुर में स्थित विजयासन देवी धाम में आम लोगों के लिए दर्शन पर प्रतिबंध रहेगा।कलेक्टर अजय गुप्ता एवं मंदिर समिति द्वारा नवरात्रि पर्व पर देवी धाम में देवी आराधना, पूजा-अर्चना एवं यज्ञ आदि सभी धार्मिक अनुष्ठन मंदिर के पुजारी तथा मंदिर समिति द्वारा नियमित संपादित किए जाएंगे। सम्पूर्ण नवरात्रि पर्व पर इस नियमित पूजा-अर्चना में आमजन शामिल नहीं हो सकेंगे। मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं से देवी मां की आराधना एवं पूजा-अर्चना अपने घर पर ही करने की अपील की है।श्री गुप्ता ने अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण से पूरे समाज की सुरक्षा का दायित्व हम सभी का है। सभी लोग घर पर रहकर सभी धार्मिक अनुष्ठान संपादित कर कोरोना संक्रमण को रोकने में अपना योगदान दें।
Comments
Post a Comment