पुणे में दो और कोरोना मरीजों की पुष्टि, 63 तक पहुंची संक्रमितों की संख्या


पुणे,  महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 63 तक पहुंच गयी है, लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए कहा जा सकता है कि देश की इस राज्‍य में स्थिति भयावह होती जा रही है। गौरतलब है कि शनिवार को महाराष्ट्र में पुणे के जिला मजिस्ट्रेट नवल के राम ने भी पुणे में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की बात बतायी है। इसके बाद पुणे में मरीजों की संख्या बढ़कर 23 तक पहुंच गयी है। 


Comments