मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का ऑपरेशन कमल शुक्रवार को सफल हो गया। यहां की कांग्रेस सरकार को बागी विधायकों ने आखिरकार गिरा दिया। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस्तीफे की घोषणा की। इसके बाद कमलनाथ ने राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात करके इस्तीफा सौंप दिया। इस प्रकार अब विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की जरूरत नहीं रह गई है।
भाजपा के सूत्र बता रहे हैं कि पार्टी आज शाम ही राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। सभी विधायकों को भोपाल बुलाया गया है। इसमें शिवराज सिंह को विधायक दल का नेता चुना जा सकता है। संवाददाता सम्मेलन के दौरान कमलनाथ ने भाजपा पर 22 बागी विधायकों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते थे कि राज्य का विकास सही तरीके से हो।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान शुक्रवार को शाम पांच बजे तक विधानसभा में शक्ति परीक्षण का आदेश दिया था। 22 बागी विधायकों का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद कमलनाथ सरकार के बचे रहने की उम्मीदें पहले ही खत्म हो गई थी।
Comments
Post a Comment