MP विधानसभा में आज नहीं होगा फ्लोर टेस्ट, कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित

मध्य प्रदेश विधानसभा में आज फ्लोर टेस्ट नहीं होगा। राज्यपाल लालजी टंडन के अभिभाषण के बाद कोरोना वायरस के चलते सदन की कार्यवाही को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है। लालजी टंडन ने अभिभाषण के बाद कहा कि मैं सभी सदस्यों को सलाह देना चाहता हूं कि वे शांतिपूर्ण तरीके से दायित्व को निभाएं।  इससे पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देर रात को राज्यपाल लालजी टंडन से राजभवन में मुलाकात की थी। उसके बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा था कि विधानसभा में क्या होगा यह तो विधानसभा अध्यक्ष तय करेंगे। इस पर देर रात प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विधानसभा में क्या होगा यह तो सरकार तय करती है और उस आधार पर संचालन विधानसभा अध्यक्ष द्वारा ही किया जाता है। 


Comments