Coronavirus ने नेपाल के होटल उद्योग पर लगाया ब्रेक, 70 फीसद बुकिंग रद, बंद होने के कगार पर



Coronavirus Effect पिछले एक माह से नेपाल का होटल उद्योग संकट में है लेकिन बीते 15 मार्च को विदेशियों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगने से स्थिति और गंभीर हो गई है।



 


प्रदीप श्रीवास्‍तव, गोरखपुर। कोरोना वायरस के कारण नेपाल में होटल उद्योग बंद होने के कगार पर है। नेपाल के अधिकांश शहरों में होटलों की बुकिंग में 70 फीसद की कमी आई है। कोरोना के कारण पिछले एक माह से नेपाल का होटल उद्योग संकट में है लेकिन बीते 15 मार्च को विदेशियों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगने से स्थिति और गंभीर हो गई है। पोखरा के होटल व्यवसाई संघ के अध्यक्ष बिकल तुलाचन के अनुसार यदि स्थिति यही रही हो नेपाल का होटल उद्योग बंद हो जाएगा।



Comments