कानपुर, जेएनएन। कोरोना वायरस से संक्रमित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने कानपुर में भी सभी के होश उड़ा दिए हैं। एक ओर प्रशासन और स्वस्थ्य विभाग हलाकान है, वहीं दूसरी ओर लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। शहर में कनिका के आने की जानकारी के बाद कल्पना टॉवर और तिलक नगर स्थित सागर विला अपार्टमेंट में लॉक डाउन कर दिया गया है। दोनों ही जगह पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है ताकि न तो कोई बाहर जा सके और न ही कोई अंदर जाए।
लखनऊ से सूचना मिलने के पांच घंटे बाद सीएमओ कल्पना टॉवर में कनिका के मामा विपुल टंडन से मिले और पार्टी में शामिल लोगों के बारे में जानकारी की। पार्टी में शामिल होने वाली एक युवती के बुखार की चपेट में आने पर उसके साथ ही कल्पना टॉवर में विपुल टंडन के परिवार समेत कुल 32 लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है। सीएमओ ने बताया कि दूसरे संक्रमित न होने पाएं, इसलिए विष्णुपुरी के कल्पना टॉवर एवं तिलक नगर के सागर विला अपार्टमेंट को लॉक डाउन करा दिया है। वहां से न कोई बाहर जाएगा और न ही कोई अंदर। दोनों बिल्डिंग पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
Comments
Post a Comment