लगता है कि जाह्नवी कपूर को आजकल ट्रडिशनल वेअर कुछ ज्यादा ही रास आ रहा है। तभी तो एयरपोर्ट पर अपने इस लुक को फ्लॉन्ट करने के बाद अब यह अदाकारा जिम भी इसी लुक में पहुंचीं। इस लुक में वह स्वीट ऐंड प्रिटी लग रही थीं।
जाह्नवी कपूर जिम के बाहर ब्लू कुर्ता और वाइट लेगिंग्स पहनी नजर आईं। कॉटन के कुर्ते पर पिंक ऐंड वाइट कलर का फ्लोरल प्रिंट था, जो उसे खूबसूरत बना रहा था।
जाह्नवी के कुर्ते का स्टाइल भी बहुत सिंपल था। इस स्ट्रेट कट कुर्ते की नेकलाइन सिंपल वी-शेप डिजाइन की थी। वहीं स्लीव्स थ्री-फोर्थ लेंथ की थीं।
इस लुक के साथ जाह्नवी कपूर ने कोल्हापुरी चप्पल पहनी थी जिस पर उनके कुर्ते से मैच करते हुए कलर्स का वर्क दिखाई दे रहा था।
सबसे खास बात जाह्नवी का नो-मेकअप लुक था, जो उन्हें इस गेटअप में बेहद स्वीट ऐंड इनोसेंट फील ऐड कर रहा था।
वहीं फोन पर बात करते हुए उनके चेहरे पर दिख रही प्यारी सी स्माइल भी इस प्यारे से लुक को और सुंदर बना रही थी।
Comments
Post a Comment