शादियों का सीजन चल रहा है और हर कोई किसी न किसी दोस्त या रिश्तेदार की शादी अटेंड करने में बिजी है। ऐसे में भला हमारे बॉलिवुड वाले कैसे पीछे रहें। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी जयपुर में एक दोस्त की शादी अटेंड करती नजर आयीं।
इस दौरान कियारा के 3 अलग-अलग लुक सामने आए हैं और तीनों ही ड्रेस में ट्रडिशनल लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं कियारा आडवाणी। कियारा के इन लुक्स को देखकर ये तय करना मुश्किल हो रहा है कि आखिर उनका कौन सा लुक बेस्ट है।
सबसे पहले बात सिल्वर कलर के इस सीक्वेंस वर्क वाले लहंगा चोली लुक की जिसे दुबई बेस्ड डिजाइनर फराज मनन ने तैयार किया है। हेवी वर्क, वी-नेकलाइन और स्लीवलेस लुक वाली इस चोली को कियारा ने सिल्वर कलर के हेवी इम्ब्रॉयडरी वाले लंहेग और ग्रे कलर के प्लेन नेट वाले दुपट्टे के साथ टीमअप कर पहना है। साथ में मैचिंग पोटली बैग और चोकल नेकलेस।
कियारा के दूसरे लुक की बात करें तो उन्होंने मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया बेबी पिंक कलर का हेवी वर्क वाला लहंगा पहन रखा था। कियारा का ये लहंगा मनीष मल्होत्रा के मिजवान समर 2020 कलेक्शन का हिस्सा है। इस लहंगे में फुल स्लीव्स राउंड नेक चोली, लॉन्ग लहंगा हेवी वर्क वाली स्कर्ट और पिंक कलर का बिना वर्क वाला नेट का दुपट्टा। अपने इस लुक के साथ भी कियारा ने सिल्वर कलर का पोटली बैग कैरी कर रखा था।
शादी के एक और फंक्शन के लिए कियारा ने चुना लहरिया स्टाइल ब्लू, वाइट ऐंड पिंक कलर की प्लेड स्कर्ट को जिसे उन्होंने स्पेगेटी स्टाइल क्रॉप्ड चोली के साथ टीमअप कर रखा था। अपने इस लुक को कॉप्लिमेंट करने के लिए कियारा ने दुपट्टे की जगह पोटली बैग और येलो कलर के शेड्स कैरी कर रखे थे।
Comments
Post a Comment