रिलायंस जियो को सस्ते डाटा के लिए जाना जाता है, लेकिन अब एक और कंपनी बाजार में अपने नए धमाकेदार प्लान लेकर आई है। बंगलूरू की एक कंपनी अब सिर्फ 1 रुपये में एक जीबी डाटा दे रही है। जियो को कड़ी टक्कर देने वाली इस कंपनी का नाम Wifi Dabba है जो साल 2017 से सेवा दे रही है। आइए विस्तार से जानते हैं इस प्लान के बारे में...
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक Wifi Dabba पर अब एक रुपये में एक जीबी डाटा मिल रहा है, लेकिन आपको बताते चलें कि साल 2017 में कंपनी 20 रुपये में एक जीबी डाटा दे रही थी। कंपनी के पास तीन प्लान हैं। पहला प्लान दो रुपये का है जिसमें 1 जीबी डाटा मिलेगा, 10 रुपये के प्लान में 5 जीबी डाटा और 20 रुपये के प्लान में 10 जीबी डाटा मिलेगा। सभी प्लान की वैधता 24 घंटे की होगी। बता दें कि कंपनी के डाटा प्लान की औसत कीमत एक रुपये प्रति जीबी है।
आखिर Wifi Dabba कैसे दे रही है इतना सस्ता डाटा?
कंपनी अपने इस प्रोजेक्ट को अब अपार्टमेंट और सोसाइट तक ले जाने के बारे में प्लान कर रही है। कंपनी ने वाई-फाई के लिए कोई केबल नहीं बिछाया है और ना ही सरकार से स्पेक्ट्रम खरीदा है। ऐसे में कंपनी को सिर्फ राउटर का खर्च ही आ रहा है जिस वजह से डाटा सस्ता मिल रहा है। कंपनी ने सस्ते डाटा के लिए अपना खुद का नेटवर्क सिस्टम तैयार किया है।
Comments
Post a Comment