महाराष्ट्र में कम कीमत पर मिलने वाली शिव भोजन थाली की व्यापक मांग के बाद यहां एक वितरण केंद्र के मालिक को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस का सहारा लेना पड़ा. केंद्र के मालिक ने कहा कि उसे स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस का सहारा लेना पड़ा क्योंकि प्रतिदिन मध्याह्न बारह बजे से दो बजे के बीच कम से कम पांच सौ लोग दस रुपए में भोजन की थाली खरीदने के लिए आ रहे हैं.
गरीबों के लिए यह योजना शिव सेना नीत राज्य सरकार द्वारा 26 जनवरी को शुरू की गई थी. शिव भोजन थाली में दो रोटियां, सब्जी, चावल और दाल मिलती है.
केंद्र के मालिक ने कहा, “कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) के परिसर में स्थित मेरे केंद्र पर पिछले दो दिन से पांच सौ लोग आ रहे हैं जिसके कारण अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है.” केंद्र पर बुधवार को कम से कम तीन पुलिसकर्मियों को लोगों को लाइन में लगाते देखा गया था.
Comments
Post a Comment