शिकार करने दौड़ा बाघ तो सीना तानकर खड़ा हो गया भालू

 



जयपुर।  सोशल मीडिया पर इन दिनों बाघ (टाइगर) और एक भालू का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल, वीडियो में भालू एक नहीं बल्कि दो बाघों को दौड़ाता नजर आ रहा है। इस वीडियो को झारखंड से राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी ने शेयर किया है।

दरअसल, यह वीडियो रेज के रणथंभौर नेशनल पार्क का है। एक मिनट 21 सेंकड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे बाघ शिकार करने के लिए दौड़ता है भालू सीना तानकर खड़ा हो जाता है। पहले तो बाघ उतार भालू पर हावी होने की कोशिश करता है, लेकिन कुछ देर बाद भालू को इतना गुस्सा आता है कि बाघ को वहां से जान बचाकर भागना पड़ता है। बाघ के पीछे भालू भी दौड़ता है। इस बीच रास्ते में उसे एक और बाघ मिल जाता है। लेकिन भालू तब भी नहीं डरता और सीना तानकर खड़ा हो जाता है। भालू की हिम्मत को देखते हुए दोनों बाघ वहां से चले जाते हैं।



Comments