मुंबई, एएनआइ। केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के विवादित बयान के बाद माहौल गरम हो गया है। अनुराग के समर्थन में कई नेता सामने आ रहे हैं, लेकिन इस बीच ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अनुराग ठाकुर को चैलेंज कर दिया है। उन्होंने साफ कहा कि मुझे बताओं की कहां आना है, मुझे गोली मारो।
ओवैसी ने ठाकुर के गोली मारो वाले बयान पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि भारत में वह जगह बताए जहां आप मुझे गोली मारेंगे, मैं आने को तैयार हूं। ओवैसी ने मंगलवार को मुंबई के नागपाड़ा के झूला मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ओवैसी ने यह बयान दिया।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'अनुराग ठाकुर मैं तुम्हें चुनौती देता हूं, भारत में वह जगह बताएं, जहां आप मुझे शूट करेंगे और मैं वहां आने को तैयार हूं। आपका बयान मुझमें कोई डर पैदा नहीं करेगा, क्योंकि हमारी माताएं-बहने बड़ी संख्या में सड़क पर हैं और उन्होंने देश को बचाने का फैसला लिया है।'
Comments
Post a Comment