लोहरदगा. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन का दौर जारी है. इसी कड़ी में अब झारखंड (Jharkhand) के लोहरदगा (Lohardaga) शहर के अमलाटोली में दो गुटों में जमकर झड़प हो गई. इस दौरान दोनों ओर से पत्थर और पेट्रोल बम चले हैं. साथ ही वाहनों में भी आग लगा दी गई है.
जानकारी के मुताबिक यहां एनआरसी के समर्थन में जुलूस निकाला गया था. इस दौरान विवाद शुरू हो गया जो बाद में झड़प में तब्दील हो गई. पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े हैं. अभी भी यहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है.
इस बीच छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त विनोद कुमार लोहरदगा के लिए रवाना हो गये हैं. झड़प में कई घर, दुकान और वाहन में आग लगा दी गई है. इलाके में एहतियातन धारा 144 लगा दिया गया है.
Comments
Post a Comment