नई दिल्ली . दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कमलनाथ सरकार की चुटकी ली है. दरअसल, कमलनाथ सरकार अपने 1 साल पूरे करने पर कुछ सरकारी सेवाओं की होम डिलिवरी सर्विस शुरू करने जा रही है. इसके तहत जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, खसरा-खतौनी की नकल जैसी कई जरूरी चीजें घर पर उपलब्ध कराई जाएंगी. इसको लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने ट्वीट के जरिए भी जानकारी दी है. मध्यप्रदेश सरकार के इस ट्वीट पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मजाकिया लहजे में तंज कसते हुए जवाब दिया.
मध्यप्रदेश कांग्रेस की ओर से ट्वीट करके कहा गया, 'मप्र में सरकारी सेवाओं की होम डिलिवरी, इंदौर से हो रही शुरुआत. कमलनाथ सरकार अब जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, खसरा-खतौनी की नकल जैसी कई जरूरी सेवाएं घर पर उपलब्ध कराएगी. सुशासन है हमारी पहचान, मप्र बन गया देश की शान. इस ट्वीट के जवाब में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि ये जानकार बहुत खुशी हुई.
अगर आपको कोई मदद चाहिए तो हमें बताएं. हम आपके अनुभव से भी सीखेंगे. इससे पहले दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने डोरस्टेप डिलिवरी सेवा की शुरुआत की थी तो विपक्षी कांग्रेस ने इसकी आलोचना की थी. कमलनाथ सरकार की ओर से शुरुआत में 6 सरकारी सेवाओं की ही होम डिलीवरी कराई जाएगी. ऑनलाइन आवेदन देने पर महज 50 रुपये की फीस में सरकारी सुविधाएं घर बैठे मिल जाएंगी.
Comments
Post a Comment