भारत में हेलो और टिकटॉक जैसे चाइनीज ऐप को लेकर पिछले कई महीनों से विरोध चल रहा है। अभी तक इन ऐप्स को बंद करने की मांग अश्लीलता को लेकर हो रही थी, लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भारतीय चुनाव आयोग में टिकटॉक और हेलो की शिकायत की है और इन चाइनीज ऐप पर कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा ने चुनाव आयोग को इस संबंध में एक पत्र भी लिखा है। पत्र में लिखा है कि बाइटडांस के स्वामित्व वाला मोबाइल ऐप Helo फेसबुक पर भाजपा के खिलाफ राजनीतिक विज्ञापन पब्लिश कर रहा है। बीजेपी की सोशल मीडिया और आईटी टीम की ओर से लिखी गई चिट्ठी में हेल्लो के स्वामित्व वाली कंपनी बाइटडांस को फर्जी खबरों का सबसे बड़ा अड्डा कहा गया है। बीजेपी के आईटी टीम का आरोप है कि हेल्लो जैसे चाइनीज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम का गलत इस्तेमाल करते हुए फेसबुक पर विज्ञापन दे रहे हैं।
बीजेपी के सोशल मीडिया और आईटी टीम के को-इनचार्ज नीलकंठ बख्शी के द्वारा लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि इन कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि इन्होंने सोशल मीडिया पर राजनीतिक विज्ञापन पब्लिश करने के चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन किया है।
गौरतलब है कि फेसबुक ने हाल ही में हेल्लो ऐप द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किए गए 11 हजार राजनीतिक विज्ञापन को हटाया है। फेसबुक ने कहा है कि इन विज्ञापनों की मदद से किसी राजनीतिक पार्टी की छवी खराब हो सकती थी और इसका असर आगामी चुनाव पर पड़ सकता था, हालांकि फेसबुक ने यह नहीं बताया कि हेल्लो के फेसबुक पेज पर इन विज्ञापनों के लिए पैसे किसने दिए हैं। एक अनुमान के मुताबिक इन 11 हजार विज्ञापनों पर करीब 7.7 करोड़ रुपये खर्च किए थे।
वहीं इस पर हेलो ने अपने एक बयान में कहा है कि, 'हम राजनीतिक विज्ञापन को अपने प्लेटफॉर्म पर बहुत गंभीरता से लेते हैं। किसी भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह हम भी इसे चलाने के डिजिटल विज्ञापन की मदद लेते हैं। हमारे प्लेटफॉर्म पर राजनीतिक विज्ञापन केवल 0.02% हैं। ये विज्ञापन भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा सामान्य चुनाव की घोषणा और आदर्श आचार संहिता के प्रवर्तन से पहले उत्पन्न किए गए थे। वहीं अब आदर्श आचार संहिता का पालन करने के साथ, हमने ईसीआई को सूचित किया है कि हम इस चुनावी अवधि में कोई भी पेड राजनीतिक विज्ञापन नहीं चलाएंगे और साथ ही अपने प्लेटफॉर्म पर किसी भी राजनीतिक पार्टी के आंकड़े आदि को नहीं दिखाएंगे।'
Comments
Post a Comment