नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Prices Today) के दाम में लगातार गिरावट जारी है. आज फिर पेट्रोल-डीजल की कीमत में बड़ी गिरावट आई है. आज (24 जनवरी, 2020) पेट्रोल 22 पैसे सस्ता हो गया है, जबकि डीजल की कीमत में 25 पैसे से 33 पैसे तक गिरावट आई है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार गिरावट आने से आम आदमी राहत की सांस ले रहा है. कल यानी गुरूवार को पेट्रोल के दाम 17 पैसे और डीजल के दाम 23 पैसे कम हुए थे. आइये जानते हैं आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की कितनी है कीमत?
पेट्रोल-डीजल की कीमतें
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में ग्राहकों को पेट्रोल के लिए क्रमश: 74.43 रुपये, 80.03 रुपये, 77.31 रुपये और 77.31 रुपये प्रति लीटर चुकाना पड़ रहा है. दूसरी ओर चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 67.61 रुपये, 70.88 रुपये, 69.97 रुपये और 71.43 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.
रोजाना सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें
पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं. पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है. इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.
SMS के जरिए घर बैठे करें पता
अपने शहर के पेट्रोल-डीज़ल के दामअगर आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल का रेट चेक करना चाहते हैं तो 92249 92249 नंबर पर sms भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. मतलब साफ है कि आप अगर दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.
Comments
Post a Comment