<no title>वीडियो यहां मुफ्त में मिल रहा FASTag! अगर आज रात तक नहीं लगाया तो देना होगा दोगुना टोलअब बढ़ सकती है दवाओं की कीमत! NPPA ने हटाई ये रोकअब रेस्टोरेंट में खाना होगा महंगा! इस वजह से बढ़ सकते हैं दामबेटी के जन्म पर मुफ्त में 51,000 रुपये से सुकन्या समृद्धि खाता खोलेगी ये कंपनीआपके आधार से जुड़ी नई सर्विस हुई शुरू! खो जाने पर सिर्फ 15 दिन में ऐसे मंगाएं PrevNext होम » न्यूज » मनी यहां मुफ्त में मिल रहा FASTag! अगर आज रात तक नहीं लगाया तो देना होगा दोगुना टोल
परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि 15 दिसंबर से टोल प्लाजा (Toll Plaza) से गुजरने वाली गाड़ियों के लिए फास्टैग (FASTag) अनिवार्य है. आज हम आपको उन तीन प्रमुख बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप घर बैठे आसानी से फास्टैग प्राप्त कर सकते हैं...
ई दिल्ली. 15 दिसंबर के बाद आपको हाईवे (Highway) पर चलते समय थोड़ा सजग रहने की जरूरत है, क्योंकि कोई वाहन बिना फास्टैग के टोल प्लाजा (Toll Plaza) की फास्टैग लेन (FastTag) से गुजरता है, तो उस वाहन चालक को दोगुना टोल भुगतान करना होगा. परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road, Transport and Highways) ने नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि 15 दिसंबर से टोल प्लाजा (Toll Plaza) से गुजरने वाली गाड़ियों के लिए फास्टैग (FASTag) अनिवार्य है. आज हम आपको उन तीन प्रमुख बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप घर बैठे आसानी से फास्टैग प्राप्त कर सकते हैं.
किसे कहते हैं फास्टैग (What is FASTag)- आरएफआईडी (RFID) या रेडियो फ्रीक्वेंसी इन्फ्रारेड (radio frequency identification) डिवाइस, एक छोटी चिप या स्टीकर होता है जिसे आप अपनी गाड़ी के आगे वाले शीशे पर चिपका सकते हैं. इसी स्टीकर या चिप को फास्टैग (FASTag) कहते हैं.सरकार FASTag के दूसरे जगहों पर इस्तेमाल को भी व्यावहारिक बनाने पर सोच रही है. सरकार की योजना इसे पार्किंग, पेट्रोल भराने के लिए भी किया जाएगा. रोड एंड ट्रासपोर्ट मिनिस्ट्री ने Hyderabad एयरपोर्ट पर एक पायलट प्रॉजेक्ट शुरू किया है.
क्या है सरकार की योजना- FASTag 2.0 में सरकार चाहती है कि इससे पार्किंग, पेट्रोल पंप पर पेमेंट, ई-चालान जैसे काम आसानी से हो. परिवहन मंत्रालय के मुताबिक पायलट परियोजना की शुरुआत दो चरणों में हुई है. पहले, नियंत्रित रूप से पायलट आधार पर टेस्ट हुआ. इसमें केवल ICICI टैग का इस्तेमाल किया जाएगा. दूसरे चरण में FASTag का इस्तेमाल हैदराबाद एयरपोर्ट पर पार्किंग मकसद से होगा. इसमें अन्य बैंकों के टैग को भी रखा जाएगा.
आइए जानते हैं इनके बारे में...
यहां मुफ्त में मिल रहा है फास्टैग (Fastag)
एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने ग्राहकों के लिए पहले कुछ महीनों के लिए फास्टैग फ्री (Free FASTag) कर दिया है. इसके आलावा को आपको सरकार की तरफ से 2.5 फीसदी का कैशबैक ऑफर (Cashback Offer on FASTag) मिल रहा है.>> वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने भी ऐलान किया है कि 15 दिसंबर तक फ्री में फास्टैग खरीदा जा सकता है.
Comments
Post a Comment