नई दिल्ली
रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल ने हाल में अपने प्रीपेड प्लान्स महंगे किए हैं। एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के ग्राहकों को पिछले दिनों उस वक्त बड़ी राहत मिली, जब इन दोनों कंपनियों ने दूसरे नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा दिया। जियो अब भी अपने यूजर्स से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के 6 पैसे प्रति मिनट ले रही है। हालांकि, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के ग्राहकों के लिए बुरी खबर यह है कि प्रीपेड प्लान्स महंगे करने के बावजूद इन कंपनियों ने मिनिमम रिचार्ज की पॉलिसी को खत्म नहीं किया है।
नंबर ऐक्टिव रखने के लिए हर महीने कराना होगा रिचार्ज
इसका मतलब यह है कि एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के ग्राहकों को अपने प्रीपेड मोबाइल नंबर ऐक्टिव रखने के लिए हर महीने जरूरी रिचार्ज कराने होंगे। इस प्राइस रिवीजन के बाद मोबाइल नंबर चालू रखने के लिए मिनिमम रिचार्ज घटकर 23 रुपये (वोडाफोन आइडिया के मामले में 24 रुपये) का हो गया है, क्योंकि टेलिकॉम कंपनियों ने 20, 30 रुपये के एंट्री लेवल टॉक टाइम प्लान्स रिलॉन्च किए हैं।
रिचार्ज खत्म होने के 7 दिन बाद बंद हो जाएंगी इनकमिंग कॉल्स
देश की टॉप 2 टेलिकॉम कंपनियों ने अक्टूबर 2018 में मिनिमम रिचार्ज पॉलिसी पेश करने का फैसला किया था। इसके तहत, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के ग्राहकों के लिए हर महीने मिनिमम रिचार्ज कराना जरूरी है। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो रिचार्ज खत्म होने के 7 दिन बाद उनके नंबर पर इनकमिंग कॉल्स नहीं आएंगी। उदाहरण के लिए अगर आपने वोडाफोन आइडिया का 249 रुपये वाला अनलिमिटेड प्लान रिचार्ज कराया है और आपके प्लान की वैलिडिटी आज खत्म हो रही है, ऐसे में अगर आप रिचार्ज नहीं कराते हैं तो 7 दिन बाद आपके नंबर पर इनकमिंग कॉल्स बंद हो जाएंगी। वहीं, आउटगोइंग कॉल्स (की जाने वाली कॉल्स) तुरंत बंद हो जाएंगी, भले ही आपके प्रीपेड अकाउंट में बैलेंस क्यों न हो।
एयरटेल का मिनिमम रिचार्ज प्लान 23 रुपये का
प्राइस रिवीजन के बाद एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया केवल 3 मिनिमम रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रही हैं। ये प्लान्स 23 रुपये (वोडाफोन-आइडिया का प्लान 24 रुपये का है), 49 रुपये और 79 रुपये के हैं। एयरटेल नेटवर्क पर 23 रुपये वाला स्मार्ट रिचार्ज या वोडाफोन-आइडिया का 24 रुपये वाला ऑल राउंडर प्लान यूजर्स के लिए अपने अकाउंट ऐक्टिव रखने के लिए नए ऑप्शंस हैं। इन प्लान्स में यूजर्स को कोई डेटा या टॉक टाइम या फिर SMS बेनेफिट्स नहीं मिलते हैं। इससे केवल प्रीपेड अकाउंट की वैलिडिटी बढ़ जाती है। एयरटेल के 23 रुपये वाले रिचार्ज की वैलिडिटी 28 दिन है, जबकि वोडाफोन-आइडिया का 24 रुपये वाला प्लान 14 दिन के लिए वैलिड है।
Comments
Post a Comment