चिली के बंदरगाह शहर वैलपरासियो में लगी आग पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टरों ने हजारों गैलन पानी का छिड़काव किया। आग में अब तक 200 से ज्यादा मकान जल चुके हैं। मंगलवार को तेज हवा के कारण आग के तेजी से फैलने के बाद शहर के रोकुआंत और सान रोक हिल्स में रह रहे लोगों को अपने घर छोड़ जाना पड़ा था।
निवासियों को वहां से हटा कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कृषि मंत्री एंतोनियो वाल्कर ने बुधवार शाम बताया कि आग में 200 से ज्यादा मकान जल गए हैं और 1,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।
इससे पहले गृह मंत्री गोंजालो ब्लुमेल ने कहा था कि संदेह है कि यह आग लगाई गई है। उन्होंने लोगों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना प्रशासन को देने की अपील की थी।
Comments
Post a Comment