जियो और एयरटेल अपने यूजर्स के लिए 1 जीबी डेली लिमिट वाले नए प्लान लेकर आए हैं. आपको बता दें कि फिलहाल दोनों के ही पास 1.5 जीबी और 2 जीबी वाले प्लान तो थे लेकिन 1 जीबी वाले प्लान खत्म कर दिए गए थे.
जियो और एयरटेल अपने यूजर्स के लिए 1 जीबी डेली लिमिट वाले नए प्लान लेकर आए हैं. आपको बता दें कि फिलहाल दोनों के ही पास 1.5 जीबी और 2 जीबी वाले प्लान तो थे लेकिन 1 जीबी वाले प्लान खत्म कर दिए गए थे. इस बात से काफी यूजर नाखुश थे और लगातार 1 जीबी वाले प्लान्स की मांग कर रहे थे. इस खबर में हम आपको इन दोनों ही प्लान्स के बारे में बताएंगे.
सबसे पहले बात जियो के प्लान के बारे में, जियो का एक जीबी वाला प्लान 149 रुपये का है और इसकी वैलीडिटी 24 दिनों की है. यानि ग्राहक को 24 जीबी डेटा दिया जाएगा. ये 24 जीबी डेटा अगर 24 दिन से पहले खत्म हो जाता है तो इंटरनेट की स्पीड 64 केबीपीएस हो जाएगी.
इस प्लान में जियो से जियो के लिए अनलिमिटेड कॉल्स मिलती हैं जबकि नॉन जियो के लिए 300 मिनट मिलते हैं. साथ ही रोजाना 100 एसएमएस भी यूजर को मिलते हैं. इन सबके साथ जितने भी जियो एप्स हैं सभी का कॉम्पलीमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी यूजर को दिया जाता है.
हालांकि जियो के पास 98 रुपये और 129 रुपये वाले प्लान भी हैं लेकिन इन दोनों में ही डेटा केवल दो जीबी दिया जाता है.अब बात करते हैं एयरटेल के प्लान के बारे में. एयरटेल का एक जीबी वाला रिचार्ज 219 रुपये का है जिसकी वैलीडिटी 28 दिन है. खास बात ये है कि इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है जिसे एयरटेल के अलावा भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
इस प्लान में यूजर को 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाते हैं साथ ही फास्टैग पर 150 रुपये का कैशबैक ऑफर भी दिया गया है. विंक म्यूजिक पर अनलिमिटेड डाउनलोड भी ऑफर में शामिल है वहीं 4 हफ्तों के लिए शॉ एकेडमी पर कोर्स भी दिया गया है.
इसके अलावा एयरटेल यूजर को एक्सट्रीम सर्विस का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है जिस पर इस्तेमालकर्ता अपनी पसंद की फिल्में और टीवी शो देख सकता है.
Comments
Post a Comment