अभिषेक बच्चन को ट्रोलर्स से निपटना बखूबी आता है। तभी तो जब एक ट्रोलर ने उन्हें अब 'बेरोजगार' कहा, तो जरा देखिए उन्होंने कैसे उसकी बोलती बंद की।
ट्रोलर्स से कैसे निपटना है और उनकी बोलती कैसे बंद करनी है, यह कोई ऐक्टर अभिषेक बच्चन से सीखे। अभिषेक को अक्सर ट्रोल किया जाता रहा है। लेकिन वह भी बड़े ही बिंदास अंदाज में ट्रोलर्स की बोलती बंद करते आए हैं। हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ।
दरअसल अभिषेक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मंडे मोटिवेशन को लेकर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट को आप यहां देख सकते हैं:
इस पोस्ट पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'जो व्यक्ति मंडे (सोमवार) को भी खुश रहता है, उसे क्या कहेंगे? बेरोजगार!'
कॉमेंट से साफ जाहिर है कि ट्रोलर ने अभिषेक बच्चन को बेरोजगार कहा। लेकिन अभिषेक ने भी बिना आपा खोए और बोल्ड अंदाज में उसकी बोलती बंद कर दी। अभिषेक ने ट्रोलर को जवाब देते हुए ट्वीट किया, 'नहीं। मैं असहमत हूं। उसे बेरोजगार नहीं कहते। वह तो वो शख्स है जो वही काम करता है जो उसे करना पसंद होता है।'
अभिषेक इस जवाब पर ट्रोलर की बोलती बंद हुई और अन्य लोगों ने तारीफें करनी शुरू कर दीं। अभिषेक के जवाब से उनके फैन्स इम्प्रेस हो गए। फिल्मों की बात करें, तो अभिषेक अनुराग बसु की एक फिल्म में नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास 'द बिग बुल' नाम की भी एक फाइनैंशल क्राइम ड्रामा फिल्म है।
Comments
Post a Comment