सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसके अलावा मेकर्स ने सबसे पॉप्युलर सॉन्ग 'हुड़ हुड़ दबंग' का ऑडियो ट्रैक भी रिलीज कर दिया है।
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' दिसंबर में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है। इसके अलावा मेकर्स ने सबसे पॉप्युलर सॉन्ग 'हुड़ हुड़ दबंग' का ऑडियो ट्रैक भी रिलीज कर दिया है।
वहीं, सलमान खान और 'दबंग-दी टूर रीलोडेड' की टीम ने हैदराबाद में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट किया। इस कार्यक्रम में सलमान खान की परफॉर्मेंस की
सलमान खान की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें हम देख सकते हैं कि वह स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं। परफॉर्म के समय उन्होंने स्लीवलेस लेदर जैकेट पहन रखा है। सलमान खान पसीने में भीगे नजर आ रहे हैं।
इस कॉन्सर्ट में सलमान खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडिस, वरीना हुसैन, आयुष शर्मा, प्रभुदेवा, मनीष पॉल सहित अन्य सिलेब्स ने भी हिस्सा लिया।
वहीं, सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 'दबंग 3' का शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है। इसके अलावा वह जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'राधे' की शूटिंग शुरू करेंगे।
Comments
Post a Comment