महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रही हलचल के बीच शिवसेना ने सरकार बनाने के संकेत दे दिए हैं। शिवसेना नेता संजय राउत के एक ट्वीट के बाद माना जा रहा है कि पार्टी एनसीपी संग सरकार बना सकती है।
- महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सियासी सरगर्मी चरम पर
- माना जा रहा है कि शिवसेना एनसीपी संग सरकार बनाने को लेकर बात कर रही है
- बीजेपी ने रविवार को सरकार बनाने से कर दिया था इनकार
- राज्यपाल ने शिवसेना को आज शाम साढ़े 7 बजे तक का दिया है वक्त
मुंबई
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सियासी पारा चरम पर है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के अलावा बीजेपी के बैठकों का दौर जारी है। इस बीच, शिवसेना नेता संजय राउत के एक ट्वीट से संकेत मिल रहे हैं उनकी पार्टी एनसीपी और कांग्रेस के संग सरकार बनाने की तैयारी कर चुकी है।
सरकार गठन के लिए गहमागहमी बढ़ी
दरअसल, बीजेपी द्वारा रविवार को राज्य में सरकार बनाने से इनकार करने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना से सरकार बनाने को लेकर पूछा था। राज्यपाल ने आज शाम साढ़े 7 बजे तक का वक्त शिवसेना को जवाब देने के लिए दिया है। इसके बाद से राज्य में सियासी गहमागहमी चरम पर है। एनसीपी और कांग्रेस संभावित सरकार को लेकर अपने बड़े नेताओं संग बैठक कर रही है। बीजेपी भी राज्य में आगे के प्लान को लेकर योजना बनाने में जुटी हुई है।
तो शिवसेना+एनसीपी+कांग्रेस की सरकार!
राजनीतिक विश्लेषक राउत के इस ट्वीट को सरकार गठन से जोड़कर देख रहे हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने 56 सीटें जीती हैं। एनसीपी के पास 54 और कांग्रेस के पास 44 सीटें हैं। अगर ये तीनों दल मिलकर सरकार बनाते हैं तो आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार हो सकता है। 288 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत आंकड़ा 145 का है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस को मिलाकर 154 विधायक होते हैं जो बुहमत के आंकड़े से 9 अधिक है।
Comments
Post a Comment