मेरठ आए बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछले 70 सालों से अयोध्या मसले पर राजनीति कर रही थी। साक्षी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर किसी को टीका-टिप्पणी का कोई हक नहीं है।
- उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है
- साक्षी महाराज ने कहा है कि अयोध्या प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ओवैसी गद्दारी की बातें न करें
- साक्षी ने कहा, जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया था तब भी हैदराबाद की चाल उल्टी थी
- बीजेपी सांसद ने कहा - 70 सालों से कांग्रेस अयोध्या मसले पर राजनीति कर रही थी
शादाब रिजवी, मेरठ
उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को चेताया है कि अयोध्या प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वह गद्दारी की बातें न करें। उन्होंने कहा कि जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया था तब भी हैदराबाद की चाल उल्टी थी। आज जब अयोध्या का निर्णय आया है तब भी वहां का यही हाल है।
इसके साथ ही साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि 70 सालों से कांग्रेस अयोध्या मसले पर राजनीति कर रही थी। अब सरकार का अगला टॉरगेट हम दो हमारे दो (जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने) का है। अयोध्या मसले पर फैसला आने के बाद पहली बार मेरठ में साक्षी महाराज सोमवार को बालाजी मंदिर के महामंडेलश्वर महंत महेंद्र दास महाराज के आवास पर पहुंचे और मीडिया से बात की।
असदुद्दीन ओवैसी बोले, हमें 5 एकड़ जमीन का ऑफर मंजूर नहीं
'पहले ही कर दी थी राम मंदिर की भविष्यवाणी'
साक्षी महाराज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर किसी को टीका-टिप्पणी का कोई हक नहीं है। राम मंदिर को लेकर साधु-संतों ने लंबा आंदोलन चलाया। अब उनका आंदोलन और संघर्ष सफल हुआ है। पूरे देश ने अयोध्या के निर्णय पर शांति और सद्भावना का परिचय दिया है। पूरा देश एक सूत्र में है। साक्षी महाराज ने दावा किया कि उनकी भविष्यवाणी सही साबित हुई। उन्होंने 2019 तक राम मंदिर बनने की बात कही थी तब लोगों ने मजाक उड़ाया था। आज वही लोग कुछ बोलने लायक नहीं रह गए हैं।
Comments
Post a Comment