राधे': फिल्म के सेट से दिशा पाटनी ने शेयर की मुहूर्त पूजा की तस्वीरें


दिशा पाटनी ने बुधवार को फिल्म के सेट पर हुई पूजा की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों मे ऐक्ट्रेस पूजा में हिस्सा लेते हुए नजर आ रही हैं।


दिशा पाटनी

बॉलिवुड की खूबसूरत ऐक्ट्रेस में एक दिशा पाटनी ने अपनी ऐक्टिंग के साथ सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहकर लोगों का ध्यान खींचा है। दिशा पाटनी के आए दिन विडियोज और फोटोज सामने आते रहते हैं। उन्होंने एक बार फिर लेटेस्ट फोटशूट की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' में दिशा पाटनी उनके ऑपोजिट नजर आएंगी। दिशा पाटनी ने बुधवार को फिल्म के सेट पर हुई पूजा की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों मे ऐक्ट्रेस पूजा में हिस्सा लेते हुए नजर आ रही हैं। पूजा के दौरान दिशा पाटनी वाइट ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं। पूजा में फिल्म की टीम के लोगों ने भी हिस्सा लिया।]


हाल ही में सलमान खान ने फिल्म की स्टार कास्ट की एक ग्रुप फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। खबरों के मुताबिक इस फिल्म में दिशा पाटनी का छोटा रोल होगा। यह फिल्म सलमान खान के रोल पर फोकस करेगी।

बताते चलें कि दिशा पाटनी सलमान के साथ फिल्‍म 'भारत' में काम कर चुकी हैं। 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' का डायरेक्‍शन प्रभुदेवा कर रहे हैं। फिल्‍म में सलमान एक पुलिसवाले का रोल प्‍ले कर रहे हैं और इसमें रणदीप हुड्डा विलन होंगे। यह फिल्म ईद 2020 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्‍टारर 'लक्ष्‍मी बम' से क्‍लैश कर सकती है।


Comments