निक जोनस के बड़े भाई केविन जोनस के बर्थडे पर प्रियंका ने प्यारी तस्वीर के साथ इमोशनल मेसेज भी शेयर किया है। इसमें उन्होंने केविन का शुक्रिया भी अदा किया।
प्रियंका चोपड़ा ने अपने जेठ यानी निक जोनस के बड़े भाई केविन जोनस को बर्थडे विश करते हुए प्यारा मेसेज लिखा है। इसके साथ उन्होंने जो तस्वीर शेयर की वह भी कम प्यारी नहीं है। इस तस्वीर और प्रियंका की मेसेज को फैन्स ने भी पसंद किया है।
ऐक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पुराना फोटो शेयर किया है जिसमें निक उन्हें गोदी में उठाए दिख रहे हैं तो वहीं केविन एक हाथ में बैट पकड़कर दूसरे से प्रियंका की बैक को सपॉर्ट करते दिख रहे हैं ताकि वह गिरे ना। फोटो देखकर साफ है कि यह निक और प्रियंका की 2018 में हुई शादी के कार्यक्रमों के दौरान हुए गेम का है।
इस पिक के साथ प्रियंका ने केविन का उन्हें हमेशा सपॉर्ट करने के लिए शुक्रिया अदा किया। 'उस भाई के लिए जिन्होंने हमेशा मुझे सपॉर्ट किया। हैपी बर्थडे केविन जोनस। आशा करती हूं यह साल आपका अब तक का बेस्ट साल हो। खूब सारा प्यार।'
निक ने भी अपने बड़े भाई को सोशल मीडिया पर खास अंदाज में विश किया। उन्होंने केविन और जो के साथ की एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह केविन के सिर को पकड़कर उसे दीवार से सटाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फनी फोटो के साथ निक ने लिखा 'मेरे बड़े भाई केविन जोनस को हैपी बर्थडे। यह मैं हूं जो खेल-खेल में उनका सिर दीवार की ओर धकेल रहा हूं। मुझे लगता है कि उनके जन्मदिन पर शेयर करने के लिए यह परफेक्ट फोटो है। लव यू मैन'।
Comments
Post a Comment