फारुख इंजिनियर ने अनुष्का पर अपने कॉमेंट के लिए मांगी माफी


टीम इंडिया के मौजूदा सिलेक्टर्स पर अटैक करते हुए पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजिनियर ने अनुष्का शर्मा पर किए अपने कॉमेंट के लिए माफी मांग ली है। फारुख ने कहा, 'उन्होंने टीम इंडिया के चयनकर्ताओं पर व्यंग्य किया था और अनुष्का के नाम पर वेबजह इस मुद्दे को तूल दी जा रही है।'


पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजिनयर ने अपने उस बयान पर माफी मांगी है, जिसमें उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान अनुष्का शर्मा को सिलेक्टर्स द्वारा चाय पिलाने की बात कही थी। गुरुवार को टाइम्स ऑफ इंडिया में इंजिनियर के छपे एक इंटरव्यू में फारुख ने कहा था कि टीम इंडिया के सिलेक्टर्स वर्ल्ड कप में भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को चाय परोस रहे थे। इसके बाद इंजिनियर के इस बयान पर अनुष्का ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। इंजिनियर ने एक टीवी चैनल पर दिए एक बयान में सफाई दी कि उनका कॉमेंट अनुष्का शर्मा पर नहीं बल्कि भारतीय चयनकर्ताओं पर व्यंग्य करते हुए निशाना था।



  • वर्ल्ड कप में अनुष्का को चाय पिला रहे थे सिलेटक्टर्स, फारुख ने अपने बयान पर दी सफाई

  • फारूख बोले- अनुष्का से माफी, मैंने व्यंग्य के रूप में सिलेक्टर्स पर दागा था निशाना

  • एक टीवी चैनल पर कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री की भी तारीफ

  • अनुष्का पर राई का पहाड़ बनाया जा रहा है, सिलेक्टर्स पर हो असल बात: इंजिनियर

  • टीवी चैनल रिपब्लिक से इस मुद्दे पर बात करते हुए इंजिनियर ने कहा, 'मैंने टीम इंडिया के सिलेक्टर्स पर व्यंग्य करते हुए यह टिप्पणी की थी और अब इसे राई का पहाड़ बनाया जा रहा है।' (यहां क्लिक कर पढ़ें- अनुष्का को लेकर क्या कहा था पूर्व क्रिकेटर फारुख इंजीनियर ने)

    उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री की तारीफ करते हुए कहा, 'बेचारी अनुष्का का नाम इस विवाद में बेवजह घसीटा जा रहा है। वह प्यारी लड़की और एक अच्छी इंसान हैं। विराट बहुत शानदार कप्तान हैं और कोच रवि शास्त्री भी बहुत अच्छे प्रबंधक हैं। इस पूरे मामले को बेवजह तूल दी जा रही है। यहां बात सिलेक्टर की होनी चाहिए जिसने भारतीय टीम का ब्लेजर पहना हुआ था।'

  • फारुख के इस कॉमेंट के बाद अनुष्का शर्मा ने अपने टि्वटर अकाउंट पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था वह भारतीय क्रिकेट से जुड़े विवादों के लिए अपना नाम किसी को भी घसीटने नहीं देंगी।

    यहां पढ़ें: फारुख के कॉमेंट पर अनुष्का ने दिया करारा जवाब

    गुरुवार को फारुख इंजिनियर ने कहा था, 'उन्होंने चयनकर्ताओं को इंग्लैंड में आयोजित हुए वर्ल्ड कप 2019 के दौरान अनुष्का शर्मा को चाय का कप परोसते देखा था। यहां तक कि मैंतो उनमें से एक सिलेक्टर को पहचान भी नहीं पाया था और मैंने उससे पूछा था आप कौन हो, क्योंकि उसने भारतीय टीम का ब्लेजर पहना हुआ था। तब उसने मुझे बताया था कि वह भारतीय टीम के सिलेक्टर्स में से एक है।'


Comments