पापा को विश करते हुए जान्हवी ने पोस्ट की बोनी कपूर और श्रीदेवी की प्यारी सी तस्वीर


पापा बोनी कपूर के 64वें जन्मदिन पर बेटी जान्हवी कपूर ने कुछ तस्वीरों के साथ एक प्यारा सा पोस्ट भी शेयर किया है। इन तस्वीरों में एक तस्वीर श्रीदेवी के साथ बोनी कपूर की है।


जान्हवी कपूर इन दिनों अमृतसर में अपनी अगली फिल्म 'दोस्ताना 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। आज उनके पापा बोनी कपूर का जन्मदिन है और इस खास मौके पर ऐक्ट्रेस ने एक बेहद इमोशनल पोस्ट अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है। पापा को बर्थडे विश करते हुए जान्हवी ने उनके साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।

जान्हवी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'हैपी बर्थ पापा। आप मुझसे हमेशा पूछते हैं कि मुझमें एनर्जी कहां से आती है? यह आपसे ही है पापा। आपको हर दिन उठकर पूरे पैशन से वह करते देखा है जो करना आपको अच्छा लगता है, आपको गिरते हुए और फिर मजबूत होकर खड़े होते देखा है, आपको टूटा हुआ देखा है हमने लेकिन आप हमें और बाकियों को तब मजबूती देते हैं जब जरूरत होती है। मैं जितनों को जानती हूं उनमें से आप बेस्ट मैन हो। आई लव यू। मैं आपको गर्व का एहसास करान चाहती हूं। आप इस दुनिया की हर खुशियां डिज़र्व करते हैं और मुझे उम्मीद है व मैं कामना करती हूं कि आपको ढेर सारी खुशियां 


जान्हवी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से एक तस्वीर दिवंगत श्रीदेवी के साथ बोनी कपूर की है, जिसमें दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत दिख रही है


Comments