ऑडी (Audi) ने अपनी दो पॉप्युलर SUV के दाम लिमिटेड पीरियड के लिए घटाए हैं। कंपनी ने अपनी Q5 और Q7 SUV के दाम 6.02 लाख रुपये तक कम किए हैं। ऑडी ने भारत में इन मॉडल्स की सेल्स के 10 साल पूरे होने पर इस लिमिटेड पीरियड ऑफर की घोषणा की है।
लग्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी ऑडी (Audi) ने अपनी दो पॉप्युलर SUV के दाम लिमिटेड पीरियड के लिए घटाए हैं। कंपनी ने अपनी Q5 और Q7 SUV के दाम 6.02 लाख रुपये तक कम किए हैं। ऑडी ने भारत में इन मॉडल्स की सेल्स के 10 साल पूरे होने पर इस लिमिटेड पीरियड ऑफर की घोषणा की है। ऑडी Q5 और Q7 SUV को सबसे पहले 2009 में भारत में पेश किया गया था। पिछले सालों में इन दो आइकॉनिक SUV को कई बार अपडेट किया गया है। ऑडी की Q5 और Q7 देश में बेस्ट सेलिंग लग्जरी SUV में हैं।
5.81 लाख रुपये सस्ती हुई Audi Q5
लिमिटेड पीरियड सेलब्रेटरी प्राइस ऑफर के तहत Audi Q5 के पेट्रोल और डीजल ऑप्शंस की कीमत 49.99 लाख रुपये होगी। मौजूदा कीमत से यह SUV 5.81 लाख रुपये सस्ती होगी। इस एसयूवी की मौजूदा कीमत 55.8 लाख रुपये है। वहीं, लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत ऑडी के Q7 पेट्रोल वेरियंट की कीमत 68.99 लाख रुपये होगी। यह SUV ऑफर के तहत 4.83 लाख रुपये सस्ती मिलेगी। इस SUV की मौजूदा कीमत 73.82 लाख रुपये है।
ऑडी की Q7 का डीजल वेरियंट 6.02 लाख रुपये सस्ता
वहीं, ऑडी की Q7 एसयूवी का डीजल वेरियंट ऑफर के तहत 6.02 लाख रुपये सस्ता मिलेगा। इस एसयूवी का करेंट प्राइस 78.01 लाख रुपये है और यह आपको 71.99 लाख रुपये में मिलेगी। ऑडी का यह ऑफर शुक्रवार से शुरू हो गया है और स्टॉक रहने तक जारी रहेगा। ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा है कि 2009 में इंडियन मार्केट में आने के साथ ही Q5 और Q7 SUV पॉप्युलर हैं और इन्होंने भारत में ऑडी ब्रैंड की सफलता की राह खोली है। उन्होंने कहा, 'हमारे पोर्टफोलियो के इन दो बेहद पॉप्युलर मॉडल्स ने भारत में एक दशक पूरा किया है और हम स्पेशल प्राइसेज के साथ अपने ग्राहकों को रिवार्ड करना चाहते हैं।'
Comments
Post a Comment