सारा अली खान और वरुण धवन हाल ही में फिल्म 'बाला' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे जहां इन दोनों के बीच की फ्रेंडली केमिस्ट्री साफ दिखाई दी।
वरुण धवन और सारा अली खान जल्द ही फिल्म 'कुल नंबर 1' में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इन दोनों के बीच की शानदार ट्यूनिंग की झलक समय-समय पर सामने आने वाले सेट और शूटिंग से जुड़े विडियो व फोटोज में देखी जा सकती है। वरुण अपनी को-स्टार सारा को टीज करने से भी पीछे नहीं रहते हैं और इसका भी एक एग्जाम्पल हाल ही में देखने को मिला।
दरअसल, वरुण और सारा फिल्म 'बाला' की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे। यहां दोनों ने मीडिया को ग्रीट किया और उनके कैमरे के लिए साथ में
इस दौरान वरुण ने पहले तो सारा को टीज करते हुए उनके सिर पर उंगलियों से सींग बनाएं, जिस पर ऐक्ट्रेस ने उन्हें जब घूरकर देखा तो उन्होंने हाथ नीचे कर लिया। लेकिन वरुण इतने पर ही नहीं रुके।
सारा अली खान ने जैसे ही अपनी पीठे घुमाई वैसे ही वरुण उनका मीडिया को ग्रीट करने वाला पॉप्युलर नमस्ते वाले स्टाइल की कॉपी करने लगे। इस पर सारा की नजर जैसे ही गई वह हैरान रह गईं और उन्होंने वरुण से हंसते हुए ऐसा न करने के लिए कहा।
बता दें कि, फिल्म 'कुली नंबर 1' इसी नाम की गोविंदा स्टारर हिट फिल्म की रीमेक है। इसे मई 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
Comments
Post a Comment