भारत की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर की तबीयत खराब होने पर उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्हें सांस लेने में दिक्कत बताई जा रही है।
बॉलिवुड की लेजंडरी सिंगर लता मंगेशकर की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार सुबह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद हॉस्पिटल नजदीकी हॉस्पिटल ब्रीच कैंडी ले जाया गया।
करीबी सूत्रों के मुताबिक, लता को आज दोपहर बाद अस्पताल लाया गया। अभी उनका इलाज चल रहा है। वहीं पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक करीबी सोर्स ने बताया है कि उनकी हालत गंभीर है और वह आईसीयू में हैं। उनके एक रिलेटिव ने एनबीटी.कॉम को बताया, 'उन्हें वायरल इंफेक्शन हुआ है, वह ठीक होने वाली हैं, वह रॉकस्टार हैं उनको कुछ नहीं हो सकता।'
वहीं प्रफेशनल फ्रंट पर बात करें तो लता भारत के दिग्गज गायकों में से एक हैं और हजार से ज्यादा फिल्मों में गाने गाए हैं इसके साथ ही 36 रीजनल भाषाओं और फॉरेन लैंग्वेजेज में भी गाने गाए हैं। उन्हें दादासाहब फाल्के, भारत रत्न, तीन नैशनल अवॉर्ड्स सहित कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।
बता दें कि सुर कोकिला लता मंगेशकर ने सितंबर में अपना 90वां जन्मदिन मनाया है और इंस्टाग्राम पर भी डेब्यू किया है।
Comments
Post a Comment