काशी में प्रदूषण की चपेट में भगवान! देवी-देवताओं को पहनाया मास्क


मंगलवार को कानपुर और लखनऊ देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। वहीं, वाराणसी की भी स्थिति बदतर बनी हुई है। प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद यहां एयर क्‍वॉलिटी इंडेक्‍स 400 के आसपास बना हुआ है।




  • वाराणसी की आबोहवा काफी खराब हो गई है, वायु प्रदूषण के कारण पूरा शहर अब स्‍मॉग की चादर से ढका हुआ है

  • लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही, वहीं मंदिरों में भगवान को भी प्रदूषित हवा से बचाने का इंतजाम अब तेज है

  • शहर के कुछ मंदिरों में भगवान की मूर्ति को मास्क पहनाया गया है, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर, चर्चा खूब

  • दिल्ली सहित यूपी के कई शहरों में भी हवा जहरीली हो गई है, कानपुर और लखनऊ देश के सबसे प्रदूषित शहर



 

वाराणसी
पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की आबोहवा भी खराब हो गई है। वायु प्रदूषण के कारण पूरा शहर स्‍मॉग की चादर से ढका हुआ है। इस कारण लोगों को जहां सांस लेने में दिक्कत हो रही है, वहीं कई मंदिरों में अब भगवान को भी प्रदूषित हवा से बचाने का इंतजाम किया जाने लगा है। शहर के कुछ मंदिरों में भगवान की मूर्ति को मास्क पहनाया गया है। भगवान को प्रदूषण से राहत देने के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा उठाया गया यह कदम शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।


बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित यूपी के कई शहरों में भी हवा काफी जहरीली हो गई है। मंगलवार को कानपुर और लखनऊ देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। वहीं, वाराणसी की भी स्थिति बदतर बनी हुई है। प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद यहां एयर क्‍वॉलिटी इंडेक्‍स 400 के आसपास बना हुआ है।



वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर
स्‍मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर की ओर से शहरी क्षेत्र के 15 स्‍थानों पर लगे वायु प्रदूषण मापकों के आंकड़ें चौंकाने वाले निकले। ग्रीन एरिया वाले बीएचयू और सारनाथ में भी एयर क्‍वालिटी बेहद खराब है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी वायु प्रदूषण के स्‍तर को गंभीर माना है। निरोधात्‍मक उपाय के तहत फायर बिग्रेड से पानी का छिड़काव किए जाने के बाद भी स्थिति में सुधार न होने से चिंता बढ़ गई है।

भगवान को मास्क, खूब हो रही चर्चा
इस बीच, शहर के सिगरा स्थित एक मंदिर में महादेव सहित सभी देवी- देवताओं को मास्क पहना गया है। पुजारी हरीश मिश्र की अगुवाई में यह कदम उठाया गया। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। भगवान को प्रदूषण से बचाने के इस अनोखे कदम पर शहर में खूब चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर भी लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।

प्रदूषित शहरों में टॉप 10 में 7 यूपी के
दरअसल, मंगलवार को कानपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 453 रहा। वहीं लखनऊ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 416 रहा। मंगलवार को ये दोनों शहर देश के सबसे प्रदूषित शहर रहे। एयर क्वालिटी इंडेक्स 324 के साथ दिल्ली 13वें स्थान पर रहा। देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में 7 शहर यूपी के शामिल हैं। इनमें लखनऊ और कानपुर के अलावा मुजफ्फरनगर (385), नोएडा (351), मुरादाबाद (350), गाजियाबाद (346), ग्रेटर नोएडा (340) शामिल हैं। वहीं, अन्य प्रदूषित शहरों (टॉप 10) में बिहार की राजधानी पटना (414), हरियाणा के पानीपत ( 371) और जींद (344) शामिल हैं।


Comments