जानें, फ्लर्टिंग के लिए किस ऐक्ट्रेस से टिप्स लेती हैं रकुल प्रीत


रकुल प्रीत ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह फ्लर्टिंग के मामले में काफी कच्ची हैं। इस वजह से उन्हें उनके दोस्त भी टीज करते रहते हैं।


रकुल प्रीत

ऐक्ट्रेस रकुल प्रीत खूबसूरती और टैलंट के मामले में किसी से कम नहीं हैं, लेकिन बात जब फ्लर्टिंग की हो तो वह खुद को इस डिपार्टमेंट में कमजोर मानती हैं। यही वजह है कि वह बीटाउन की एक दूसरी ऐक्ट्रेस, जो उनकी अच्छी दोस्त भी हैं, उनसे फ्लर्टिंग टिप्स लेती हैं।

ऐक्ट्रेस ने कहा, 'फ्लर्टिंग में मैं बहुत बुरी हूं। मैं बात कर सकती हूं लेकिन मुझे फ्लर्ट करना नहीं आता। मुझे हमेशा महसूस होता है कि कोई मुझसे फ्लर्ट नहीं करता लेकिन मेरे दोस्तों ने मुझे बताया कि लोग मुझसे फ्लर्ट करते हैं लेकिन मैं ही हूं जो इसे समझ नहीं पाती'।
रकुल प्रीत ने बताया कि वह रिया चक्रवर्ती से फ्लर्टिंग के लिए टिप्स लेती हैं। उन्होंने इन चीजों को सीखने के लिए रिया को बेस्ट इंसान बताया।


ऐक्ट्रेस ने आगे बताया कि वह लड़कों में कौन सी खासियत को तलाशती हैं जिससे वह आकर्षित होती हैं। 'मुझे लगता है कि सबसे ज्यादा अहम बुद्धि है। मैं जब किसी से बात करूं तो हमारी बातचीत इंट्रेस्टिंग और समझदारी से भरी होनी चाहिए। ऐसा नहीं हो तो ऐसे रिश्ते ज्यादा से ज्यादा 2-3 दिन, 2-3 सप्ताह या 2-3 महीने ही चल सकते हैं। मुझे लगता है कि ऐसे पुरुषों की संख्या बहुत कम है जिनके साथ अच्छी बातचीत की जा सके।'


Comments