कलेक्टर पिथोड़े के निर्देश पर इज़्तिमा स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से फायर ऑडिट कराया जा रहा है। आज नगर निगम और फायर अधिकारियों ने फायर सेफ्टी के लिये स्थल का निरीक्षण किया और इज़्तिमा कमेटी के साथ चर्चा की। साथ ही इज़्तिमा स्थल पर उपयोग होने वाली सामग्री के फायर सूचकांक को भी जांचा, देखा कि टेंट और छाया करने के लिए ऐसी कोई वस्तु प्रयोग तो नही की जा रही जो शीघ्र ज्वलनशील हो।
डीआईजी ईरशाद वली ने भी पुलिस के साथ ही स्थल का निरीक्षण करते हुए कहा कि इज़्तिमा स्थल पर सेवा देने वाले वालिंटियर्स को भी इस संबंध में पहले ही बताया जा चुका है कि आपातकालीन व्यवस्था के लिये क्या इंतज़ाम किये गए है और उनका उस समय कैसे प्रयोग में लाना है। डीआईजी ने इज़्तिमा स्थल और उसके आस-पास की सभी बोरबेल में पानी की उपलब्धता और मोटर पंप आदि अद्यतन स्थिति में रखने के निर्देश दिए है, इसके साथ ही पाइप और नोजल आदि की व्यवस्था भी है। ट्यूववेल और कुएं पर भी पंप-पाइप आदि रखने के निर्देश भी दिए।
Comments
Post a Comment