हैदराबाद: मां की हत्‍या करने वाली बेटी बोली- दोस्‍त कर रहा था ब्‍लैकमेल, पैसों के लिए की हत्‍या


शशि को कीर्ति और बाल रेड्डी के बीच बनने वाले शारीरिक संबंधों की जानकारी थी और वह इसी आधार पर कीर्ति को 10 लाख रुपये वसूलने के लिए ब्‍लैकमेल कर रहा था।




  • मां की हत्‍या करने के आरोप में पकड़ी गई कॉलेज स्‍टूडेंट के मामले में नया खुलासा हुआ है

  • पुलिस को पता चला है कि आरोपी कीर्ति रेड्डी को उसका एक दोस्‍त ब्‍लैकमेल करता था

  • यह दोस्‍त पैसों की मांग करता था, इससे मजबूर होकर कीर्ति रेड्डी ने अपनी मां की हत्‍या की

  • कीर्ति के दोनों दोस्‍तों को पुलिस ने रेप और ब्‍लैकमेल के आरोपों में अरेस्‍ट कर लिया है



 

हैदराबाद
अपनी मां की हत्‍या करने के आरोप में पकड़ी गई कॉलेज स्‍टूडेंट के मामले में नया खुलासा हुआ है। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि आरोपी कीर्ति रेड्डी को उसका एक दोस्‍त ब्‍लैकमेल करता था, और पैसों की मांग करता था। इसी वजह से मजबूर होकर कीर्ति ने अपनी मां की हत्‍या की ताकि उसे मां के हिस्‍से की संपत्ति मिल जाए। पुलिस हैदराबाद के हयातनगर से कीर्ति और उसके दोस्‍त के शशि कुमार को हत्‍या के जुर्म में अरेस्‍ट कर चुकी है। कीर्ति के दूसरे दोस्‍त बाल रेड्डी पर भी पुलिस ने रेप के आरोप लगाए हैं।


पुलिस के अनुसार, शशि को कीर्ति और बाल रेड्डी के बीच बनने वाले शारीरिक संबंधों की जानकारी थी और वह इसी आधार पर कीर्ति को 10 लाख रुपये वसूलने के लिए ब्‍लैकमेल कर रहा था। कीर्ति इस दबाव के आगे टूट गई और हत्‍या की योजना में शामिल हो गई। कीर्ति अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी, शशि चाहता था कि इस तरह कीर्ति को विरासत में जो जायदाद मिले उसका आधा हिस्‍सेदार उसे बना दिया जाए।


पुलिस ने अरेस्‍ट किए दोनों दोस्‍त
पुलिस ने कीर्ति के प्रेमी बाल रेड्डी को भी अरेस्‍ट किया है। उस पर कीर्ति का उस समय यौन शोषण करने का आरोप है जब वह नाबालिग थी। साथ ही उस पर शशि के साथ मिलकर कीर्ति का गर्भपात कराने का भी आरोप है।

आंखों में झोंकी लाल मिर्च, गला घोंटा
रचाकोंडा के कमिश्‍नर महेश भागवत ने गुरुवार को बताया, 'जब कीर्ति के पिता श्रीनिवास रेड्डी काम के सिलसिले में शहर से बाहर थे उस दिन कीर्ति और उसके दोस्‍त शशि ने कीर्ति की मां रजिता की हत्‍या की योजना बनाई। वारदात की रात रजिता लेटकर अपना फोन देख रही थी। शशि ने उनकी आंखों में लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया, कमरे की सारी लाइटें भी जला दीं ताकि वह आंखें न खोल सके। कीर्ति अपनी मां के ऊपर बैठ गई और उसे कसकर पकड़ लिया। इस बीच शशि ने तौलिए से रजिता का गला घोंट दिया।'

तीन दिन बाद शव को पटरी पर फेंका
इसके बाद दोनों ने रजिता के शव को घसीटकर बेडरूम में डाल दिया। वे तीन दिनों तक उसी मकान में रहे लेकिन जब उससे बदबू आने लगी तो दोनों ने 22 अक्‍टूबर की रात को शव को चादर में लपेटा। इसके बाद वे शव को शशि की अर्टिगा कार में रखकर राम्‍मनापेट में रेलवे ट्रैक पर डाल आए। इसके बाद उन्‍होंने नगाराम के पास चादर और रस्‍सी को जला दिया।

मां के फोन से किया कॉल
इसके बाद में कीर्ति ने बाल रेड्डी के पिता को रजिता के फोन से कॉल किया। भागवत ने बताया, 'कीर्ति ने अपनी मां रजिता बनकर बाल रेड्डी के पिता से फोन पर कहा कि वह मेडिकल चेकअप के लिए नालगोंडा जा रही है इसलिए बाल रेड्डी के पिता कुछ दिनों के कीर्ति को अपने घर में रुकने दें।'

पिता के खिलाफ की पुलिस में शिकायत
23 अक्‍टूबर को कीर्ति बाल रेड्डी के घर पहुंची और 25 अक्‍टूबर तक वहीं रही। इसी बीच कीर्ति ने अपने पिता और रिश्‍तेदारों को बताया कि वह विशाखापत्‍तनम चली गई है। कीर्ति ने अपने कुछ रिश्‍तेदारों को यह भी बताया कि उसके पिता ने नशे में मां से झगड़ा किया इससे नाराज होकर वह घर छोड़कर चली गई हैं। जब कीर्ति के पिता श्रीनिवास लौटकर आए तो उन्‍होंने देखा घर बंद है। उन्‍होंने कीर्ति से फौरन लौटने को कहा। 26 अक्‍टूबर को कीर्ति ने पुलिस में शिकायत की, 'मेरे पिता ने नशे में मां के साथ बुरा बर्ताव किया तब से मां लापता हैं।'

कीर्ति के दोस्‍तों पर पॉक्‍सो ऐक्‍ट
इसी बीच बाल रेड्डी के पिता ने श्रीनिवास को बताया कि कीर्ति तो कई दिनों से उनके यहां रह रही है। जब श्रीनिवास और पुलिस ने कीर्ति से पूछताछ की तो उसमें हत्‍या का राज खुला। पुलिस ने शशि और कीर्ति के खिलाफ हत्‍या का केस दर्ज किया है। इसके अलावा बाल रेड्डी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(2), 312 और शशि के खिलाफ 376(2)(एन), 385 का केस दर्ज किया है। इन दोनों के खिलाफ पॉक्‍सो ऐक्‍ट भी लगाया गया है।


Comments