ऋषिकेश के पास रेलवे ट्रैक पर निर्माण कार्य होने के चलते इस रूट पर चलने वाली 23 ट्रेनों को 7 फरवरी तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा 34 ट्रेनों के स्टेशनों में बदलाव किया गया है। इसमें 4 ट्रेनें गाजियाबाद में ठहरकर चलती हैं।
- रेलवे ट्रैक पर निर्माण कार्य होने के चलते इस रूट पर चलने वाली 23 ट्रेनों को 7 फरवरी तक के लिए निरस्त कर दिया गया है
- 34 ट्रेनों के स्टेशनों में बदलाव किया गया है। इसमें 4 ट्रेनें गाजियाबाद में ठहरकर चलती हैं
- ट्रेनों के निरस्त होने से गाजियाबाद से हरिद्वार और देहरादून जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
गाजियाबाद
यदि आप ट्रेन से देहरादून जाने की प्लानिंग कर रहे हैं या अकसर जाते-आते रहते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश के पास रेलवे ट्रैक पर निर्माण कार्य होने के चलते इस रूट पर चलने वाली 23 ट्रेनों को 7 फरवरी तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा 34 ट्रेनों के स्टेशनों में बदलाव किया गया है। इसमें 4 ट्रेनें गाजियाबाद में ठहरकर चलती हैं। ट्रेनों के निरस्त होने से गाजियाबाद से हरिद्वार और देहरादून जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
रेलवे की ओर से देहरादून सेक्शन में देहरादून यार्ड की रिमॉडलिंग का कार्य होना है। इसके अलावा ऋषिकेश और कर्णप्रयाग के बीच 125 किलोमीटर रेलवे लाइन बिछाने के कार्य के चलते हरिद्वार और ऋषिकेश में भी ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों से देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश की ओर जाने वाली 23 ट्रेनों को 10 नवंबर से 7 फरवरी तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा 34 ट्रेनों के स्टेशनों में बदलाव किया गया है। जिन ट्रेनों के स्टेशन में बदलाव किया गया है, उनमें से अधिकांश ट्रेनें हरिद्वार तक जाएंगी और वहीं से वापस आएंगी।
इसके अलावा कुछ ट्रेनें देहरादून, ऋषिकेश, नजीबाबाद, लक्सर, हर्रावाला और सहारनपुर तक जाएंगी। वहीं से वापस लौटेंगी। निरस्त होने वाली ट्रेनों में से दिल्ली और देहरादून के बीच चलने वाली 4 ट्रेनें गाजियाबाद ठहरकर चलती हैं। उनके निरस्त होने से गाजियाबाद के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। गाजियाबाद स्टेशन अधीक्षक कुलदीप त्यागी ने बताया कि 7 फरवरी तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। हालांकि इससे यात्रियों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी। अन्य ट्रेनें हरिद्वार और ऋषिकेश तक जाएंगी। देहरादून जाने वाले यात्रियों को हरिद्वार और ऋषिकेश से सड़क मार्ग के जरिए देहरादून तक जाना होगा।
Comments
Post a Comment