बारिश आने पर नितिन गडकरी ने पवार पर ली चुटकी, कहा- भीगने से अच्छा होता है राजनीतिक भविष्य


सतारा लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में प्रचार के दौरान एनसीपी चीफ शरद पवार ने बारिश में भीगते हुए प्रचार किया था। इस सीट पर एनसीपी को जीत मिली है। इसके बाद सोशल मीडिया पर शरद पवार की बारिश में भीगते हुए चुनाव प्रचार करने की तस्वीर शेयर की जा रही थी।


मुंबई
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में मौजूद थे और अचानक बारिश शुरू हो गई। इस पर उन्होंने एनसीपी चीफ शरद पवार पर बिना नाम लिए चुटकी लेते हुए कहा, 'यदि आप बारिश में भीगते हैं तो आपका भविष्य अच्छा होता है। पत्रकार ऐसा कहते हैं।' दरअसल मुंबई के विले पार्ले में वह खुले में एक इंटरव्यू दे रहे थे। इसी दौरान बारिश शुरू हो गई। दो लोग इस दौरान गडकरी के पास छाता लेकर खड़े थे। अपनी वाकपटुता के लिए चर्चित गडकरी ने कहा कि बारिश में भीगने से भविष्य अच्छा होता है। ऐसा पत्रकार लोग कहते हैं। ऐसा कहने के बाद वह खुद भी हंसने लगे।


दरअसल हाल ही में महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में प्रचार के दौरान एनसीपी चीफ शरद पवार ने बारिश में भीगते हुए प्रचार किया था। इस सीट पर एनसीपी को जीत मिली है। इसके बाद सोशल मीडिया पर शरद पवार की बारिश में भीगते हुए चुनाव प्रचार करने की तस्वीर शेयर की जा रही थी।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना था कि एनसीपी चीफ शरद पवार ने महाराष्ट्र चुनाव में अकेले बीजेपी-शिवसेना के खिलाफ मोर्चा संभाला। उनका कहना था कि यही वजह थी कि एनसीपी ने कांग्रेस के मुकाबले ज्यादा सीटें हासिल कीं। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और सतारा लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने शरद पवार पर सीधा हमला बोला था।


Comments