पुलिस मुख्यालय ने सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील 34 जिलों के पुलिस प्रमुखों (एसपी) को भी निर्देश जारी कर दिए हैं। इन जिलों में मेरठ, आगरा, अलीगढ़, रामपुर, बरेली, फिरोजाबाद, कानपुर, लखनऊ, शाहजहांपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर और आजमगढ़ जैसे जिले शामिल हैं।
- अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, अब फैसले का इंतजार
- डीजीपी ने 34 संवेदनशील जिलों के एसपी को जारी किए दिशा-निर्देश
- अफवाहों, बेकाबू भीड़ पर नियंत्रण के लिए जनसंवाद प्रणाली का परीक्षण
- पुलिस वाहनों की मरम्मत जारी, सोशल मीडिया पर भी बड़े पैमाने पर निगरानी
लखनऊ
सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद पर फैसले की घड़ियां जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही हैं, उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रखने वाली एजेंसियां भी पूरी तरह से मुस्तैद हो रही हैं। पुलिस वाहनों की मरम्मत की जा रही है, हथियारशालाओं का दोबारा दौरा कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि ये अंतिम समय में धोखा ना दे जाएं और जन संवाद प्रणाली का भी परीक्षण किया जा रहा है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमारे लिए यह जरूरी है कि वाहन और जन संवाद सिस्टम (लाउडस्पीकर) सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील स्थानों पर स्थापित हों। इससे ना सिर्फ अफवाहें फैलने से रोकने में बल्कि भीड़ पर नियंत्रण करने में भी सफलता मिलेगी। अफवाहें और अनियंत्रित भीड़ स्थिति को भयावह बना सकते हैं, जहां लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं।'
पढ़ें: अयोध्या ग्राउंड रिपोर्ट, ...कहीं कर्फ्यू तो नहीं लगेगा
34 संवेदनशील जिलों के एसपी को निर्देश
पुलिस मुख्यालय ने सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील 34 जिलों के पुलिस प्रमुखों (एसपी) को भी निर्देश जारी कर दिए हैं। इन जिलों में मेरठ, आगरा, अलीगढ़, रामपुर, बरेली, फिरोजाबाद, कानपुर, लखनऊ, शाहजहांपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर और आजमगढ़ आदि जिले शामिल हैं।
पढ़ें: अयोध्या: 1528 से आखिरी दलील तक, 400 साल की कहानी
पुलिस तंत्र में जन संवाद सिस्टमों की महत्ता पर जोर देते हुए पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बृजलाल ने याद करते हुए बताया, 'बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के दो दिन बाद एक सहयोगी ने मुझे सूचना दी कि मेरठ में मेरी हत्या की अफवाह फैल रही है और तनाव पैदा हो रहा है। तब मैं मेरठ का एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) था। मैंने जन संवाद सिस्टम के माध्यम से अफवाह को खारिज किया। आज वॉट्सऐप और एसएमएस से ऐसी अफवाहें खतरनाक गति से फैल सकती हैं।'
सोशल मीडिया पर भी बड़े पैमाने पर निगरानी
बृजलाल ने कहा कि सितंबर 2010 में इलाहाबाद हाई कोर्ट में अयोध्या पर फैसले के समय वह सहायक डीजीपी (कानून व्यवस्था) थे और उन्होंने सभी जिलों में उचित स्थानों पर जनसंवाद सिस्टमों को सुनिश्चित कराया था। पुलिस विभाग अपने वाहनों की भी मरम्मत और सर्विस करा रहा है, जिससे आपातकाल में कोई समस्या ना आ जाए। उन्होंने कहा, 'अफवाहों और गलत जानकारियों को फैलने से रोकने के लिए हम सोशल मीडिया पर भी व्यापक स्तर पर निगरानी रखे हुए हैं।'
Comments
Post a Comment