फिल्ममेकर फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'पति-पत्नी और वो' की स्टार कास्ट कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर के साथ एक तस्वीर शेयर की।
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से बॉलिवुड में डेब्यू करने वाली अनन्या पांडे अपने करियर में तेजी से आगे बढ़ रही हैं। इस समय उनकी फिल्म 'पति-पत्नी और वो' चर्चा में बनी है। वहीं, अनन्या पांडे ने अपनी अगली फिल्म को लेकर संकेत दिया है। इसके बाद से ही उनके फैंस फिल्म के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हो गए है।
हाल ही में फिल्ममेकर फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'पति-पत्नी और वो' की स्टार कास्ट कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। रिप्लाई में अनन्या पांडे ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, 'हम आपसे प्यार करते हैं मेरी अगले डायरेक्टर।'
बता दें कि इस अनन्या पांडे के अगले प्रॉजेक्ट की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। अगर अनन्या पांडे और फराह खान किसी प्रॉजेक्ट में एक साथ काम करते हैं तो यह बहुत दिलचस्प होगा।
अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो अगले महीने उनकी फिल्म 'पति-पत्नी और वो' रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा ईशान खट्टर के साथ फिल्म 'खाली पीली' में नजर आएंगी। वहीं, फराह खान इस समय डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ काम कर रही हैं।
Comments
Post a Comment