ऐक्टिवा में BS-VI कंप्लायंट 110cc सिंगल सिलिंडर मोटर दिया जाएगा। एमिशन नॉर्म्स को ध्यान में रखते हुए होंडा इस स्कूटर में इंजन के साथ फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दे सकता है।
दिग्गज ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी होंडा (Honda) ने एक लॉन्च इवेंट के मीडिया इंवाइट्स भेजे हैं। यह लॉन्च इवेंट 14 नवंबर को है। कंपनी इस लॉन्चिंग इवेंट में कौन सा प्रॉडक्ट लॉन्च करेगी इस बारे में तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो पायी है। माना जा रहा है इस इवेंट में कंपनी Activa 6G BS6 110 या CB-Shine BS6 125 लॉन्च कर सकती है।
मिलेंगे ये नए फीचर्स
अगर होंडा इस इवेंट में BS-VI कंप्लायंट ऐक्टिवा 6G लॉन्च करती है तो इसे एक नए कनेक्टिविटी फीचर के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस स्कूटर में TVS Jupiter Grande Edition वाला एक फीचर दिया जाएगा। यह स्कूटर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल अलर्ट फीचर दिया जाएगा।
इस स्कूटर में फ्यूल फिलर कैप बाहर की तरफ दिया जाएगा। इसके अलावा स्कूटर में 12 इंच अलॉय वील्ज और फ्रंट डिस्क ब्रेक का ऑप्शन भी मिलेगा। ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार स्टैंडर्ड ड्रम ब्रेक का विकल्प भी चुन सकेंगे। स्कूटर में रिडिजाइंड LED हेडलैम्प और फ्रंट LED टर्न सिग्नल्स भी दिए जाएंगे। स्कूटर में नई डिजाइन के साथ सीट और टेल लैम्प दिए जाएंगे।
इन सब कॉस्मेटिक फीचर्स के अलावा इस स्कूटर में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन सेटअप दिया जाएगा जो ट्रेलिंग लिंक फ्रंट सस्पेंशन सेटअप को रिप्लेस करेगा। नए स्कूटर में अपडेटेड चेचिस दी जाएगी जिससे स्कूटर की ओवर ऑल हैंडलिंग बेहतर हो जाएगी।
कीमत
अगर कीमत की बात करें तो नई ऐक्टिवा की कीमत मौजूदा मॉडल से 5,000 से 10,000 रुपये ज्यादा हो सकती है। वर्तमान मॉडल की कीमत 67,990 रुपये है।
ऐक्टिवा में BS-VI कंप्लायंट 110cc सिंगल सिलिंडर मोटर दिया जाएगा। एमिशन नॉर्म्स को ध्यान में रखते हुए होंडा इस स्कूटर में इंजन के साथ फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दे सकता है। कंपनी ने हाल ही में ऐक्टिवा 5G का लिमिटेड एडिशन भी लॉन्च किया था। नया स्कूटर दो नए ड्यूल-कलर ऑप्शन लॉन्च किया गया था, जिसमें पर्ल सेलीन सिल्वर के साथ पर्ल प्रेशियस वाइट और पर्ल इग्नेयस ब्लैक के साथ स्ट्रोंटियम सिल्वर मेटेलिक शामिल हैं।
Comments
Post a Comment