Skip to main content
विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप: मेरी कॉम ने किया ब्रॉन्ज मेडल से संतोष, सेमीफाइनल में हारीं
मैरी कॉम का यह 8वां वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप मेडल है। शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें तुर्की की बुसेनांज कारिकोग्लू के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।भारत की एमसी मेरी कॉम को यहां जारी विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 51 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल तुर्की की बुसेनांज कारिकोग्लू के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही छह बार की विश्व चैंपियन मेरी को इस बार ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा। कारिकोग्लू ने भारतीय खिलाड़ी को 4-1 से शिकस्त दी।दूसरी सीड कारिकोग्लू के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी ने संभलकर शुरुआत की। पहले राउंड में मेरी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी के मूव को परखा और अपना पूरा समय लिया। मेरी ज्यादा आक्रामक नहीं हुई और कारिकोग्लू के जैब को भी आसानी से डौज किया। मेरी ने दूसरे बाउट में यूरोपीयन चैंपियन के खिलाफ शुरू से ही अटैकिंग रुख अपनाया। उन्होंने कई जैब और हुक लगाए।भारतीय खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंद्वी को कई बार रिंग के पास ले जाने में कामयाब हुई। हालांकि, दोनों खिलाड़ियों को ज्यादा सफलता नहीं मिली और मुकाबला कांटे का रहा। कारिकोग्लू के लिए तीसरे राउंड की शुरुआत बेहतरीन रही। उन्होंने दमदार जैब और हुक लगाते हुए कई महत्वपूर्ण अंक हासिल किए। तुर्की की खिलाड़ी आक्रामक नजर आई और मेरी को परेशानी हुई। बाउट खत्म होने के बाद पांच जजों ने कारिकोग्लू के पक्ष में 28-29, 30-27, 29-28, 29-28, 30-27 से फैसला सुनाया।
मेरी 48 किलोग्राम भारवर्ग में छह बार विश्व चैम्पियन रह चुकी हैं और 51 किलोग्राम भारवर्ग में यह विश्व चैम्पियनशिप में उनका पहला पदक है।
Comments
Post a Comment