तो 'द बिग बुल' में ऐसा होगा अभिषेक बच्‍चन का लुक? सामने आई नई तस्‍वीर


अभिषेक सूट और सनग्‍लासेस में काफी जंच रहे हैं। खास बात यह है कि नई तस्‍वीर में अभिषेक की मूंछ भी दिख रही है। ऐसी चर्चा है कि अभिषेक के ऑपोजिट फिल्‍म में इलियाना डिक्रूज को कास्‍ट किया जा सकता है।लंबे वक्‍त से बड़े पर्दे से गायब ऐक्‍टर अभिषेक बच्‍चन अब फिल्‍म 'द बिग बुल' में नजर आएंगे। फिल्‍म 1990 से 2000 के बीच हुई सच्‍ची घटनाओं और भारत के फाइनैंशल फील्‍ड में हुए बदलाव पर आधारित है।इस बीच फिल्‍म से ऐक्‍टर का लुक सामने आया है। इसमें अभिषेक सूट और सनग्‍लासेस में काफी जंच रहे हैं। खास बात यह है कि नई तस्‍वीर में अभिषेक की मूंछ भी दिख रही है। ऐसी चर्चा है कि अभिषेक केबता दें, फिल्‍म को अजय देवगन और आनंद पंडित प्रड्यूस कर रहे हैं। इसका डायरेक्‍शन कुकी गुलाटी कर रहे हैं जिन्‍होंने विवेक ओबेरॉय स्‍टारर फिल्‍म 'प्रिंस' का निर्देशन किया था।क्‍या है फिल्‍म की कहानी?'द बिग बुल' स्‍टॉकब्रोकर हर्षद मेहता की जिंदगी पर बेस्‍ड होगी। हर्षद को फाइनैंशल क्राइम करने के कारण अरेस्‍ट किया गया था। यह क्राइम 1992 के सिक्‍यॉरिटीज स्‍कैम में हुआ था।हर्षद के खिलाफ कई क्रिमिनल चार्ज लगे थे और उसे चार मामलों में दोषी ठहराया था। उसकी 2001 में 27 की उम्र में मौत हो गई थी। उसे 'बिग बुल' कहा जाता था क्‍योंकि उसने स्‍टॉक मार्केट में बुल रन शुरू किया था। अभिषेक जिस हर्षद का रोल निभा रहे हैं, उसे 'स्‍टॉक मार्केट का अमिताभ बच्‍चन' कहा जाता था।


Comments