रायसेन / कर्ज बना काल... साहूकारों के दबाव से तंग किसान ने जान दी



  • कर्ज के कारण कई दिन से तनाव में था


रायसेन/सिलवानी। सूदखोरों से परेशान होकर सांईखेड़ा के 60 वर्षीय किसान तुलसीराम साहू ने बुधवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान के पुत्र अनिल साहू ने बताया कि उसके पिता पर बैंकों के साथ ही साहूकारों का करीब 4 लाख रुपए कर्ज था, जिससे वे परेशान थे। 


साहूकारों की आए दिन की प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या की है। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला मृतक के गांव पहुंचे। किसान की जेब से एक कागज का टुकड़ा मिला है, जिस पर कुछ लोगों के नाम लिखे हैं। हालांकि पुलिस ने इन नामों को बताने से मना कर दिया।


सिलवानी तहसीलदार छोटे गिरी गोस्वामी ने बताया कि मृतक के पास भारतीय स्टेट बैंक और मप्र क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की एक-एक केसीसी होने का पता चला है। इन पर उसने कितना कर्ज ले रखा है, इसका पता लगाया जा रहा है।


Comments