रायसेन / आगरा से आ रहे कार सवार लोगों से लूट, लुटेरे फरार



  • बताया गया है कि लुटेरे काफी दूर से कार का पीछा कर रहे थे

  • महिला को चाकू अडाकार मंगलसूत्र समेत जेवर 15 हजार नगद मोबाइल लूट लिए


रायसेन। जिले के सिलवानी के सियरमऊ घाटी के जंगल में उत्तर प्रदेश के आगरा से आ रहे कार सवार लोगों को दो मोटर साइकिल पर आए चार बदमाशों ने लूट लिया। घटना के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गया, जिनकी तलाश की जा रही है।


सिलवानी पुलिस ने बुधवार रात हुई इस लूट के मामले में प्रकरण दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अब तक लुटेरों का पता नहीं चल सका है। बताया गया है कि लुटेरे काफी दूर से कार का पीछा कर रहे थे। कार सवार रूपेश रास्ते में बाथरूम के लिए जैसे ही कार रोकी। पीछे से आ रहे लुटेरों ने कार की पिछली सीट का दरवाजा खोलकर उसकी पत्नी को चाकू अडाकार मंगलसूत्र समेत जेवर 15 हजार नगद मोबाइल लूट लिए।


इसी बीच पीछे आ रहे एक अन्य मोटर साइकिल सवार दो लुटेरों ने कार में पीछे रखे सामान के 3 बैग भी लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए हैं। कार सवार लोग जिले के बरेली जा रहे थे।


Comments